बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के पहल पर कोविड-19 टीका तिहार द्वितीय डोज महाअभियान 05 मार्च 2022 को आयोजित की गई है। इस महाअभियान में 02 लाख 13 हजार 731 लोगों को द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। टीकाकरण महाअभियान के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। महाअभियान के अंतर्गत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों की सूची तैयार कर ली गई है ताकि ऐसे इलाकों को केन्द्रित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जा सके। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए लोगों को जागरूक करने की कवायद लगातार जारी है तथा कोविड टीके से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन की टीम डोर-टू-डोर पहुंच रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि इस महाअभियान के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 569 टीकाकरण सेन्टर बनाये गये हैं। द्वितीय डोज हेतु को-वैक्सीन 14 हजार 840 तथा कोविशिल्ड 1 लाख 64 हजार 330 की वैक्सीन उपलब्ध है।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम न फैलाएं, टीके का कोई दूष्प्रभाव नहीं हैं। जिस प्रकार वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में आपका सहयोग मिला है उसी प्रकार महाअभियान के दूसरे चरण में आगे बढ़कर अपना योगदान दें और टीका लगवाएं।