अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। एन इ पी 2020 पर आधारित एफ एल एन प्रशिक्षण का आयोजन एस सी आर टी रायपुर एवं डाइट अंबिकापुर के निर्देशानुसार  ब्लॉक स्तर पर  10 जून से चार दिवसीय प्रशिक्षण  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुसमी मे आयोजित किया गया। इस क्रम मे कुसमी विकास खंड को तीन जोन क्रमशः 1-कुसमी 2-सामरी 3- चांदो जोन मे विभाजित कर प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठको को एफ एल एन शिक्षण पद्धति बुनियादी भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर (डी आर जी ) के रूप मे शैलेन्द्र गुप्ता, सतीश भगत एवं प्रियंका तिवारी सहित
प्रथम चरण  प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी हरकेश भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने पुरे प्रशिक्षण मे अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन किया।  प्रशिक्षण के चौथे दिवस में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उदबोधित करते हुए उक्त अध्यापन पर आधारित स्कूल मे पूर्ण रूप से लागू करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!