अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। शासकीय उचित मूल्य के दुकानों के खिलाफ मुहीम चलाते हुवें कुसमी एसडीएम करुण डहरिया ने अब कार्रवाई शुरू कर दिया है. कुसमी ब्लाक के ग्राम पंचायत गोपातु व टाटीझरिया के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता बरतने पर निलंबित आदेश जारी कर दिया गया हैं. तथा निलंबन कार्यवाही की प्रतिलिपि उच्च अधिकारीयो को भेजा हैं।

उक्त निलंबन कार्यवाही कि जानकारी देते हुवें राजस्व विभाग द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत गोपातु में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालनकर्ता एजेन्सी ग्राम पंचायत गोपातु द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की धारा 15 का उल्लंघन किये जाने पर उक्त दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिये शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत गोपातु को आगामी आदेश पर्यन्त तक ग्राम पंचायत जमीरापाठ के शासकीय उचित मूल्य दुकान में संलग्न किया गया हैं.वहीं ग्राम पंचायत टाटीझरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान टाटीझरिया के संचालनकर्ता एजेन्सी द्वारा पूर्व में अनियमितता बरते जाने पर की शिकायत बाद एसडीएम कार्यालय से आदेश जारी कर उक्त दुकान संचालन को निलंबित कर ग्राम पंचायत सेरंगदाग में संलग्न किया गया था। तथा ग्राम पंचायत सेरंगदाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान टाटीझरिया में राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण उक्त दुकान तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक ग्राम पंचायत चरहटकला के शासकीय उचित मूल्य दुकान में संलग्न कर दिया गया हैं। उक्त निलंबन आदेश 12 फरवरी को जारी की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!