
कलेक्टर ने परीक्षा की तैयारियों हेतु ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा 9 मार्च को प्रातः 10 बजे से 12:15 बजे तक जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 7 हजार 120 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर विलास भोसकर ने पीजी कॉलेज में आयोजित बैठक में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को ईमानदारी एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोपनीय परीक्षा सामग्री को सही समय पर पहुंचाने एवं परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षकों को ईमानदारी एवं जवाबदेही के साथ शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है।



















