लखनपुर/जमुना दास: लखनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजपुरी कला लखनपुर में शिक्षा दिवस समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया।जिसमें बच्चों द्वारा शिक्षकों के स्वागत हेतु नृत्य के साथ माथे पर तिलक लगाकर तथा सभी शिक्षकों के पैर पाखर कर उन्हें पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया। अधीक्षिका अनुराधा सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर तिलक लगाकर एवं फूलमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जो अत्यंत मनमोहक रहे।
बच्चों द्वारा शिक्षकों के लिए कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया तथा इसमें जीतने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही इस अवसर पर अधीक्षिका अनुराधा सिंह और शिक्षिका छविलता महापात्र द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक का रोल विद्यार्थी जीवन में कितना महत्वपूर्ण है इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए इस समारोह में शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी बच्चों का मन मोह लिया अधीक्षिका द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षिका अनुराधा सिंह, शिक्षिका दीप्ति वर्मा, छविलता महापात्र, मेरी ममता लकड़ा, रूपा चक्रधारी एवं अभिलाषा सिंह उपस्थित रही है .