
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के आदेशॉनुसार एसडीओपी ग्रामीण अंबिकापुर मानक राम कश्यप के निर्देशन पर लखनपुर थाने में आबकारी एक्ट के अंतर्गत जप्त 282.520 लीटर अंग्रेजी और महुआ शराब का पुलिस द्वारा 11 मार्च दिन मंगलवार की शाम लगभग4:00 बजे नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है।जो अपराध क्रमांक 142/14 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट जप्त महुआ शराब 15 लीटर, अपराध क्रमांक 64/15 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जब अंग्रेजी शराब 24.240 लीटर, अपराध क्रमांक 166/16 धारा 34(2)आबकारी एक्ट जप्त महुआ शराब 10 लीटर ,अपराध क्रमांक 50/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जप्त अंग्रेजी शराब 233.280 लीटर , कुल महुआ शराब 25 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 257.520 लीटर को माननीय न्यायालय के निर्णय उपरांत जप्त शराब को नियमानुसार नष्टीकरण लखनपुर पुलिस द्वारा चीरघर के पास जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवाकर उक्त अपराधों में जब्त शराब को गड्ढा में सीसी तोड़वाकर दफन कर मिट्टी से दबाया ने की कार्रवाई की गई। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, कुन्नी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े चित्रसेन प्रधान उपस्थित रहे।



















