आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के विकास खंड शिक्षा कार्यालय बतौली में लगे लाखों रुपए से नवनिर्मित प्रोफाइल सेडनिर्माण घटिया कार्य होने से भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया।
नवनिर्मित सेड के उड़ जाने से अब विकास खंड शिक्षा कार्यालय के लिए समस्या खड़ी हो गई है बरसात का पूरा पानी छत में जमा होकर कार्यालय के पूरे रूम में सीपेज करता है जिससे शिक्षा कार्यालय में रखे कीमती समान दस्तावेज एवं छत के टूटते प्लास्टर कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी कर देती हैं जिससे बरसात के पूरे 3 महीने विकास खंड शिक्षा कार्यालय पर जर्जर भवन का खतरा मंडराते रहता है।
शिक्षा कार्यालय के जर्जर भवन के चलते मिली थी सेड निर्माण की स्वीकृति
विकास खंड शिक्षा कार्यालय का भवन निर्माण लगभग 14 वर्ष पहले किया गया था घटिया निर्माण के चलते भवन की हालत जर्जर हो गई और बरसात के दिनों में भवन के छत से पानी सीपेज होकर शिक्षा कार्यालय के सभी कक्ष में जमा हो जाता था और प्लास्टर भी गिरता था इसी के मद्देनजर जनपद विकास निधि से 4 लाख 57 हजार की स्वीकृति प्रोफाइल सेड निर्माण हेतु किया गया था जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत बतौली था जबकि प्रोफाइल सेड का निर्माण 5 महीने पूर्व ही किया गया था लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते प्रोफाइल सेड हवा में उड़ गया और यह कार्य भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया ।
सबसे अहम तथ्य ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य की जानकारी ही नहीं
जनपद विकास निधि से स्वीकृत हुए चार लाख 57 हजार के प्रोफाइल सेड निर्माण शिक्षा कार्यालय बतौली में कर दिया गया। और ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य का पता तक नहीं चला निर्माण कार्य होने के पश्चात निर्माण कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत को पता चला।
विकास खंड शिक्षा कार्यालय मे कार्य का संचालन करना मुश्किल हो गया है जिसे बीआरसी भवन मैं संचालित किया जाएगा लेकिन सवाल यह उठता है कि 5 माह पूर्व किए गए प्रोफाइल सेड निर्माण के घटिया कार्य के चलते लगभग ₹ 5 लाख की राशि खर्च करने के बाद किया गया भ्रष्टाचार का क्या होगा और इस भवन का उपयोग कैसे किया जाएगा जो खुद जर्जर अवस्था में है अगर शिक्षा कार्यालय भवन की मरम्मत अच्छे ढंग से की गई होती तो यहां कार्य का संचालन किया जा सकता था।
पांच महीने में ही नव निर्मित प्रोफाइल सेड के उड़ जाने पर
जनपद विकास निधि के प्रभारी राजेश सोनी ने गजब का तर्क दिया और बोला कि शेड निर्माण कराया गया था उड़ गया तो क्या करे इसे दोबारा स्वीकृति कर निर्माण कार्य करवाया जाएगा ।अब सोचा जा सकता है की पांच महीने में ही लाखों रुपए के निर्माण कार्य का घटिया निर्माण कर रासि का बंदरबाट कर फिर नई स्वीकृति का आस लगाना ताकि फिर से घटिया कार्य कर लीपापोती किया जा सके।
इस संबंध मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेसपाल ने कहां की भवन की हालत जर्जर है इस भवन में शिक्षा कार्यालय का संचालन करना खतरे से खाली नहीं है इसलिए विकास खंड शिक्षा कार्यालय का संचालन थाना रोड स्थित बीआरसी भवन से किया जाएगा चार-पांच दिनों में इस कार्यालय को खाली कर दिया जाएगा।
जबकि बतौली के प्रभारी सी ईओ
जयगोविंद गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी