अंबिकापुर: अंबिकापुर क्षेत्र अंतर्गत शिवधारी कलोनी पिछले कुछ दिनों पहले चोरी की घटना हुई थी। चोर ने दो नग लैपटाप को बैग सहित पार कर दिए थे। जिससे पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ़्तार कर लिया गया। बताया गया 28 जुलाई को वरुण पाठक ने रिपोर्ट दर्ज किया की घर के सामने कमरे में रखे लैपटॉप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए । इस संबध में अपराध दर्ज कर विवेचना लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा चोरी के प्रकरणो में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के निर्देशन में थाना प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में तत्काल टीम गठीत कर घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 50 सी.सी.टी.वी.फुटेज चेक किया गया जो हुलिया के आधार पर तथा मुखबीरो कि सुचना पर संदेही शानू केडिया पटपरिया को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा लैपटॉप चोरी करने कि घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी शानू केडिया शातिर किस्म का है जो पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान, उप निरी.रश्मि सिंह, सउनि विनय सिंह, प्र.आर. राधा यादव आर. अतुल सिंह, एवं गांधीनगर पुलिस टीम शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!