जगदलपुर: बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। 

बीजापुर में 26 नक्सली ढेर, जवान शहीद

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंड्री के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ शाम तक रुक-रुक कर चलती रही, जिसमें 26 वर्दीधारी नक्सली मारे गए।मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के जवान राजू ओयम शहीद हो गए।

कांकेर में 4 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी कांकेर, बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ की टीम ने अभियान चलाया। छोटेबिटिया थाना क्षेत्र के जंगलों में सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। सर्च ऑपरेशन में 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही कई अत्याधुनिक हथियार भी मिले।

बस्तर संभाग में अब तक 97 नक्सलियों का सफाया 

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि 2025 में अब तक 97 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।सरकार की नीति के तहत सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। 

बीजापुर और कांकेर में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि संभावना है कि और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव और कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेलाने पुष्टि की है कि सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!