
रायपुर: वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर और मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में सरगुजा वनमण्डल ने नीलगिरी लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वन अधिकारियों को वन संपदा की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई कर अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी जब्त की गई, वहीं अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को भी राजसात कर दिया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
वनमंडलाधिकारी सरगुजा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब वनोपज परिवहन के लिए नेशनल ट्रांसिट पास सिस्टम (एनटीपीएस) पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया गया है। मैन्युअल टी.पी. जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनपुर परिक्षेत्र में 28 नग नीलगिरी लट्ठा (5.045 घ.मी.) और 2 नग बल्ली जप्त की गई तथा अम्बिकापुर परिक्षेत्र में हाईड्रा वाहन और नीलगिरी लट्ठा लोड ट्रक (सी.जी. 15 ए.सी. 4127) जब्त की गई है। इसी तरह अंबिकापुर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेण्ड्राकला में लकड़ियों के अवैध भंडारण भंडारण पर राजस्व विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और लखनपुर परिक्षेत्र में निजी भूमि पर कटे वृक्षों के भंडारण पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा वनमंडल कार्यालय में टिम्बर एसोसिएशन की बैठक लेकर नीलगिरी वृक्षों एवं राजस्व भूमि-निजी भूमि के वृक्षों की कटाई के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वनमंडलाधिकारी सरगुजा वनमंडल ने बताया कि अवैध परिवहन में फर्जी टी.पी. जारी करने पर पुलिस अधीक्षक, सरगुजा को प्राथमिक अपराध दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया है।



















