टेक डेस्क: गूगल अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इस बार भी कंपनी कुछ ऐसा ही करने जा रही है। जी हां, गूगल की ओर से बहुत जल्द एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो आपके 15 मिनट के सर्च हिस्ट्री को हटाने का ऑप्शन देगा। टेक दिग्गज गूगल अपने एंड्रॉइड ऐप में सर्च हिस्ट्री के आखिरी 15 मिनट को डिलीट करने के लिए एक फीचर जोड़ सकता है।

एक्सडीए डेवलपर के पूर्व एडिटर-इन-चीफ मिशाल रहमान ने कहा कि उन्हें इस फीचर के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को एंड्रॉइड ऐप में आने में कुछ समय लगा है। Google ने सबसे पहले मई में Google I/O में इस फीचर की घोषणा की थी और यह जुलाई में Google के iOS ऐप पर आया था। उस समय, Google ने कहा था कि वह 2021 में बाद में ऐप के Android वैरिएंट पर आएगा, लेकिन किसी कारण कंपनी उस समय सीमा से चूक गई।

उन्होंने बताया कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस सुविधा को डेस्कटॉप पर लाने की योजना बना रही है या नहीं। मई की घोषणा के बाद उसने यह स्पेसिफाइड नहीं किया कि यह किन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। हालांकि जुलाई में Google ने केवल यह कहा था कि यह सुविधा iOS और Android ऐप्स पर आएगी। Google ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

इस दिन होगा Google I/O कॉन्फ्रेंस

आपको बता दें कि गूगल के सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस का ऐलान हो गया है। Google I/O कॉन्फ्रेंस इस साल 11 मई 2022 को आयोजित हो रहा है। यह एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस होगा, जो कि 12 मई तक चलेगा। इसमें कई तरह के सत्र होंगे। हर सत्र में सॉफ्टवेयर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सवाल और जवाब हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ बड़े ऐलान संभव हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!