सूरजपुर: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त हितग्राहियों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया है, इस संबंध में जिला के उप संचालक कृषि दिनेश चन्द कोशले ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ पात्र कृषकों को देने हेतु ईकेवायसी करवाना अनिवार्य है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना आधार नंबर को सत्यापन करा सकते है। भारत सरकार द्वारा कृषकों को पीएम-किसान पोर्टल में ई केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 नियत की गई है। कुल लक्ष्य 121722 के विरूद्ध अब तक कुल 103103 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण करा ली गई है। जिले में अभी भी 18619 कृषक ईकेवायसी करवाने हेतु शेष है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों का ई केवाईसी नहीं हुआ है, वे कृषक योजना का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर 2022 के पूर्व लोक सेवा केन्द्र में जाकर अनिवार्यतः आधार कार्ड का सत्यापन एवं ईकेवायसी कराना सुनिश्चित् करें। साथ ही जिले में लैड सीडिंग की कुल संख्या 15980 के विरूद्ध 1170 हितग्राहियों की लैड सीडिंग किया गया है, एवं आधार सीडेड की कुल संख्या 17205 लंबित है, लैड सीडिंगए आधार सीडिंग कराने हेतु संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं से सम्पर्क कर राजस्व अभिलेख आधार नंबर एवं बैंक खाता नंबर से संबंधित दस्तावेज समयावधि में जमा करें। उपरोक्त अवधि तक ईकेवायसीए एवं लैड सीडिंग आधार सीडिंग नहीं हो पाने की स्थिति में कृषक स्वमेव अपात्र हो जायेगे एवं वे आगामी किश्त का लाभ लेने से वंचित हो जायेगे। उप संचालक कृषि द्वारा समस्त कृषकों से निर्धारित समय में उक्त कार्यवाही पूर्ण करा लेने की अपील की गई है।