बलरामपुर: शासकीय पॉलीटक्निक रामानुजगंज में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु पीपीटी प्रवेश परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है।

शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज डिप्लोला इंजिनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतर्गत तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजिनियरिंग जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल के 60-60 सीट, दो वर्षीय डिप्लोमा इंजिनियरिंग के सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल ब्रांच हेतु क्रमशः 50, 55 एवं 57 सीट हैं। प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज ने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यपूर्ण करने के उपरांत विभिन्न शासकीय क्षेत्रों जैस विद्युत, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीएसपी, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एसएससी, सिंचाई विभाग इत्यादि में जूनियर इंजिनियर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के गैर शासकीय उद्योगों में रोजगार हेतु प्रतिवर्ष तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जाता है। शासकीय पॉलिटेक्टिनक रामानुजगंज में सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार के अनुरूप तैयारी कराई जाती है।

डिप्लोमा इंजिनियरिंग पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत जो छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा जैसे बीई एवं बीटेक कराना चाहते हैं वे किसी प्रवेश परीक्षा के सीधे तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश ले सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष कोचिंग, बुक बैंक, स्टेशनरी शासन के द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!