सूरजपुर/ दीपेश कुशवाहा: नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां सती पूजन समिति रामनगर प्रांगण में स्व. माधुरी देवी एवं स्व. उमेश शर्मा स्मृति कप जिला स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का  आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सरस्वतीपुर, रुनियाडीह, बरपारा व खोपा की टीमों ने भाग लिया। लीग आधारित खेलकूद में खोपा एवं सरस्वतीपुर की टीम ने जहां फाइनल में स्थान बनाने में सफलता अर्जित की तो वहीं तृतीय स्थान पर बरपारा की टीम रही। खेल संयोजक व बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बालिका शिक्षा व बालिका खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन पिंकू शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के सौजन्य से की जा रही है।

अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रुपए नगद व शील्ड तो वही अंडर 14 आयु वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः 3000, 2000 व 1000 रुपए नगद व शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में द्वितीय दिवस अंडर 17 बालिका वर्ग में डेडरी, सपकरा, सरस्वतीपुर, रुनियाडीह, रामनगर, देवीपुर, खोपा व पचिरा ग्राम की बालिका खिलाड़ी अपने खेल कौशल प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता शाम 7:00 बजे से मां सती पूजन समिति प्रांगण रामनगर में आयोजित होगी। इस आयोजन का फाइनल नवरात्रि पर्व के नवम दिवस, नवमी को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में जिसे दिनेश साहू, प्रभा शंकर, मोतीलाल सिंह, रामकुमार राजवाड़े, भास्कर यादव एवं बोधन राजवाड़े निर्णयाक की भूमिका में हैं।

खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बाबूलाल यादव, सरपंच जवाहर सिंह, संतोष पावले, जगरनाथ यादव, राहुल जायसवाल, डॉ सुनील श्रीवास्तव, रोहित प्रजापति, सेवक प्रजापति, जुगेश्वर, तुलेश्वर, लालचंद मानिकपुरी, विजय यादव, हुपेश प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, अनिल सोनी सहित मां सती पूजन आयोजन समिति के समस्त सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन कमेटी द्वारा अधिकाधिक ग्रामवासियों को मां सती पूजन स्थल रामनगर में मां की पूजन अर्चन सहित कबड्डी खेल प्रतियोगिता को देखने, आनंद लेने व बालिकाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!