बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस  अधीक्षक देर रात वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने थाना रघुनाथनगर, चौकी बलंगी और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र तुंगवा बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन और शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। 

निरीक्षण के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 17 चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, पूरे जिले में इसी दिन कुल 25 वाहन चालकों पर इसी धारा के तहत कार्रवाई करते हुए मामले न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।  इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना रघुनाथनगर और चौकी बलंगी के प्रभारियों को शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

जिले में यातायात सुरक्षा माह के तहत व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, और नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही, शराब सेवन कर वाहन चलाने से बचने की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अराजक तत्वों पर सूक्ष्म निगरानी रखने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता में कोई कमी न रखे।  इस औचक निरीक्षण और कार्रवाई ने न केवल यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!