
सूरजपुर/दीपेश कुशवाहा: सूरजपुर जिले के चौकी लटोरी क्षेत्र में गौठानों से सौर ऊर्जा प्लेट और पंप चोरी होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 21 मार्च को चौकी लटोरी के ग्राम पंचायत करसू में गौठान के पास एक कार में दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते पाए गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हेमसागर प्रजापति (18 वर्ष) निवासी शकलपुर सकरिया थाना भटगांव और एक नाबालिग साथी बताया। दोनों के पास से सोलर प्लेट काटने का कटर और सोलर प्लेट का स्टाटर बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 8 जनवरी को ग्राम गजाधरपुर में ईश्वर राजवाड़े के खेत से सोलर पंप, ग्राम करवां के गांधी पार्क से 4 सौर ऊर्जा प्लेट और ग्राम सकलपुर (थाना भटगांव) के गौठान से 2 सौर ऊर्जा प्लेट चोरी करने की बात कबूल की। चोरी के सामान को ग्राहकों की कमी के कारण ग्राम संबलपुर चंदौलीडाड और शकलपुर सकरिया में छिपाकर रखने की बात भी स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से1 सौर ऊर्जा मोटर पंप, 6 सोलर प्लेट, 1 स्टाटर और बिजली कटर बरामद किया, जिसकी कुल कीमत 96,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी हेमसागर प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिगल मिंज, भीख राम भगत, आरक्षक अंबिका सिंह, सोमनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, अनिल शर्मा, मनोज सिदार और भोला केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लेट चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।



















