अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के सेंटर ऑफ कोचिंग फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशंस (सीसीसीई) द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल सेवा परीक्षा एवं यूजीसी नेट और सेट परीक्षा के लिए सत्र 2024-25 के नए बैच का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सेंटर द्वारा दी जा रही निशुल्क कोचिंग विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ दीपक सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में कोचिंग सुविधा का लाभ लेकर कई विद्यार्थी सिविल सेवा और नेट-सेट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय में योग्य और अनुभवी प्राध्यापकों की पूरी टीम है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

केंद्र के संयोजक डॉ उमेश कुमार पांडेय ने सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम और तैयारी की रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता पांडेय, डॉ कविता कृष्णमूर्ति, डॉ आशीष मिश्रा सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाएं और अपने सपनों को साकार करें। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रोफेसर विनीत कुमार गुप्त द्वारा किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!