सूरजपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, माननीय अशोक कुमार साहू जी के निर्देशन में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर तथा ग्राम पंचायत पवन पुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर में विधिक जागरूकता शिविर, पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रशिक्षण तथा ग्राम पंचायत पवन पुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर, पंचायत स्तरीय महिला जागृति शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सत्यनारायण सिंह पैरा लीगल वालंटियर तथा जिला प्रशासन की ओर से मनोज जायसवाल, बाल संरक्षण अधिकारी सूरजपुर व इंदिरा चौबे, महिला संरक्षण अधिकारी सूरजपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के उद्देश्य के साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, साइबर अपराध, बाल विवाह, कन्या भ्रुण हत्या, महिला सशक्तिकरण, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, पोक्सो एक्ट, प्रथम सूचना रिपोर्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा नालसा की टोल फ्री नंबर 15 100, चाइल्डलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित बालक बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन को प्रदान किया गया।