नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल की नियुक्ति संभाली है। शुक्रवार को प्रमुख नियुक्ति संभालने से पहले, वीपीएस कौशिक त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यरत थे।
सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशालय ने एक्स पर कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल की नियुक्ति संभाली। इस प्रमुख नियुक्ति को संभालने से पहले, वह त्रिशक्तिकोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यरत थे।इस बीच, लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने आर्मी एविएशन के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट की नियुक्ति भी संभाली।
एक्स पर एक पोस्ट में, अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने आर्मीएविएशन के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट की नियुक्ति ग्रहण की। नियुक्ति ग्रहण करने पर, उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एनडब्ल्यूएम पर बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।