रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई इलाको में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है.वहीं बेमौसम बरसात से तापमान में भारी गिरावट आई है.
बारिश और हवाओं के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 18 और 19 नवंबर को कई इलाकों में बारिश के आसार है.वहीं बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी. शनिवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
बारिश और हवाओं के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है.मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 18 और 19 नवंबर को कई इलाकों में बारिश के आसार है. वहीं बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी. शनिवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
वहीं सबसे कम अम्बिकापुर 14.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. आने वाले तीन दिनों में तापमान में और कमी आने के आसार है.
पत्थलगांव में लगातार हो रही बारिश
बदले मौसम के मिजाज के चले पत्थलगांव में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते किसानों के धान और टमाटर की फसल बर्बाद हो गया.फसल की बर्बादी से किसानों में कर्ज पटाने की चिंता बढ़ गई है.