सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर जिले में प्रवास के दौरान ग्राम कुदरगढ़ जनचौपाल में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के साथ भेंट मुलाकात में ग्राम कुप्पी के जमड़ीपारा में निवासरत पंडो जनजाति की समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा ग्राम कुप्पी के ज़मडीपारा में मुलभुत सुविधाएं सडक, बिजली, पानी की व्यवस्था किये जाने हेतु प्रशासन को निर्देश दिए थे। जिस पर क्रेडा विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाही करते हुए सूरजपुर जिला अंतर्गत विकासखंड ओड़गी मे ग्राम पंचायत कुप्पी के आश्रित ग्राम जमड़ीपारा जो कि पहाड़ के ऊपर है वहाँ सर्वे उपरांत विद्युतविहीन 21 ग्रामीणों के यहाँ सोलर होमलाइट संयत्र स्थापना कर प्रकाश व्यवस्था किया गया है जिसमें 5 नग एलईडी टूबलाइट 8 वॉट की एवं 1 नग पंखा शामिल है, जिससे ग्रामीणों मे अत्यंत हर्ष है।
सोलर होम लाइट प्राप्त करने वाले हितग्राहीयों में श्यामलाल, रामदास, अनिल सिंह, करम सिंह, रामकुमार, सुमित, दिनेश, शिवचरण, मोहरलाल, अशोक यादव, फूलमत, शैलेश यादव, चरकु, शिवबालक, जगन्नाथ सिंह, पिंटू सिंह, शिवकुमार, राजू, श्रवण, जगदीश एवं अशोक सोनवानी शामिल है। सरपंच एवं समस्त पारावासी ग्राम पंचायत कुप्पी द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है