रायपुर: सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखण्ड के वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मसनकी, बेदमी और करंवा के पारों और मजरे-टोलो में क्रेडा द्वारा 72 किलोवाट क्षमता के 12 सौर संयंत्रों की स्थापना कर रात्रिकालीन प्रकाश की व्यवस्था की गई है। ये सभी संयंत्र कार्यशील हैं।
मुख्य अभियंता क्रेडा संजय जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रेडा द्वारा सौर संयंत्रों के संचालन एवं संधारण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक माह में सभी संयंत्रों की देख-रेख एवं आवश्यक सुधार कार्य कर संयंत्रों को क्रियाशील रखा जाता है। इसके लिए फील्ड स्तर पर पर्याप्त तकनीशियनों का दल तैनात है। वनग्राम करंवा, बेदमी और मसनकी के 12 सौर संयंत्रों से प्रतिमाह लगभग 3255 यूनिट विद्युत की खपत हो रही है।
क्रेडा के जिला कार्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मसनकी ग्राम पंचायत के उपरपारा, खासपारा में 10-10 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इसी तरह इस ग्राम पंचायत के पतेरीपारा में 2 किलोवाट, लुकभुकियापारा में 6 किलोवाट, सरईदहपारा में 5 किलोवाट के सौर संयंत्र लगाए गए हैं। इसी तरह बेदमी ग्राम पंचायत के खासपारा और नवापारा में 10-10 किलोवाट, लेडुआपारा-1 में 5 किलोवाट, लेडुआपारा-2 में 2 किलोवाट तथा ग्राम पंचायत करंवा के खासपारा में 4-4 किलोवाट और नवडीहाखुर्द में 4 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। ये सभी संयंत्र शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कार्यशील रहते हैं। इन सभी स्थानों में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली पहुंचाने के लिए खम्भे लगाने और विद्युत तार खींचने का कार्य प्रगति पर है।