आशीष गुप्ता:


बतौली/ सेदम: बतौली में जनपद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए पद पर संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित लीलावती पैंकरा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई है ।छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने का असर दिखा ।जनपद पंचायत बतौली परिसर में सिर्फ भाजपा के बड़े पदाधिकारी पूरा दमखम दिखाने रहे उपस्थित।विरोधी खेमा कांग्रेस पूरी तरह से नदारत रहा।


बुधवार को बतौली जनपद कार्यालय में संपन्न हुए जनपद अध्यक्ष के उपचुनाव में भाजपा पूरी तरह से छाई रही ।लीलावती पैंकरा जनपद सदस्य बतौली को निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित कर दिया गया। समय सीमा तक एक भी नामांकन लीलावती के विरोध में सामने नहीं आया । जनपद पंचायत बतौली के सभाकक्ष में 11 जनपद सदस्यों की मौजूदगी में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई।

पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर रवि राही और सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बतौली एल एन सिदार ने चुनाव संपन्न कराया। कुल 11 जनपद सदस्य इस दौरान मौजूद रहे। जनपद अध्यक्ष को पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की। निर्वाचन संपन्न होते ही जनपद पंचायत परिसर में भाजपा के समर्थन में नारे लगे ।जय श्री राम के भी नारों से पूरा परिसर गूंज गया। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही कांग्रेस हर जगह से नदारद नजर आ रही है। जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला ।निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया में बुधवार को बतौली जनपद सदस्य लीलावती पैंकरा के अलावा जयप्रकाश तिग्गा, मनमतिया, दीपेश कुमार सिंह, विवेकानंद कश्यप, देवप्रिय सिंह, वीरेंद्र पैंकरा, सुशीला भगत, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मीनिया, मुनेश्वरी आदि जनपद सदस्यों में हिस्सा लिया । जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद लीलावती ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगी। निर्वाचन के दौरान जनपद कार्यालय परिसर में मंडल अध्यक्ष रज्जू, देवनाथ सिंह भाजपा जिला महामंत्री, रोशन गुप्ता मंडल प्रभारी ,प्रभात खलखो पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ,अशोक गुप्ता रौनियार समाज के प्रदेश अध्यक्ष, निशांत गुप्ता मंडल महामंत्री, जितेश्वर पाठक, नरेंद्र पैंकरा युवा मोर्चा अध्यक्ष, नितिन गुप्ता और भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष लीलू राम गोयल मौजूद रहे।

पूर्व जनपद अध्यक्ष बनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

बतौली में जनपद अध्यक्ष के रूप में पद पर रहीं सुगिया मिंज का चयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर हो गया है ।इसलिए उन्होंने बीते एक माह पूर्व जिला पंचायत कार्यालय में अपना त्यागपत्र सौंपा था। पद रिक्त होने के बाद जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर रवि राही को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर सरगुजा कलेक्टर ने चुनाव संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के आदेश पारित किए थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!