आबकारी विभाग की सहयोग से खुलेआम बिक रहा शराब, जिम्मेदार बेपरवाह

बलरामपुर/अंबिकापुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए उड़नदस्ता टीम को सख्त निर्देश दिए हैं। सरगुजा संभाग के सभी जिलों के बार्डर पर सघन गस्त करने के निर्देश दिए है। उसी क्रम में आबकारी उड़नदस्ता की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के बलंगी आबकारी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट जांच के लिए निकली थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना रघुनाथनगर निवासी रामनारायण साहू के कब्जे से उत्तर प्रदेश राज्य की किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 8 नग, लेमन ब्लू देसी मसाला 8 नग तथा मैकडॉवेल नम्बर 1 तीन नग तथा 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 11.14 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब ज़ब्त किया।  आज ही दूसरा बलंगी चौकी अंतर्गत बलंगी निवासी आदित्य कुशवाहा के घर से उत्तर प्रदेश राज्य की 18 नग आफ्टर डार्क का पाव, 20 नग नंबर वन का पाव तथा 23 नग किंगफिशर स्ट्रॉन्ग कैन बियर जब्त किया। आबकारी विभाग ने कुल 26 लीटर उत्तर प्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा जब्त किया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 34 (2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय रामानुजगंज में पेश न्यायालय से जेल दाखिल किया। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, अशोक सोनी, नगर महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता व नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।

बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग की सहयोग से खुलेआम बिक रहा शराब, जिम्मेदार बेपरवाह

बलरामपुर जिले में छह ब्लॉक आता है आबकारी विभाग की सहयोग से खुलेआम होटल और ढाबो में एमपी और यूपी का शराब बिक रहा है। सूत्रों ने बताया की बलरामपुर में आबकारी विभाग में चर्चित जिला आबकारी अधिकारी जब से पदस्थ हुए हैं। होटल और ढाबों संचालकों से प्रतिमाह 5000 से 10000 रुपए  बंधा हुआ है। इस से पूर्व में भी जिला आबकारी अधिकारी के पैसे लेने की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच चुका था। बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉक व गांवों में कोचियों के माध्यम से एमपी और यूपी का शराब पहुंच रहा है। बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई की आंकड़ा निकाला जाए तो साल में शून्य है। अब बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग का कार्य संभागीय उड़नदस्ता टीम को करना पड़ रहा है। वही गांव- गांव में खुलेआम महुआ शराब भी बिक रहा है। जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!