बलरामपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन पत्रों का परीक्षण पश्चात् वरियता सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों के संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र/अपात्र सह वरीयता सूची एवं लिखित/कौशल परीक्षा हेतु सूची प्रकाशित की गई है। नर्सिंग ऑफिसर-एनएचएम/आईसीयू, नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू, स्टाफ नर्स-एनबीएसयू, चिकित्सा अधिकारी-आरबीएसके (महिला), खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, क्लिनर-एसएनसीयू एवं कनिष्ठ सचिविक सहायक-यूएचडब्ल्यूसी के पदों हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र/अपात्र सह प्राविधिक वरीयता सूची में आंशिक संशोधन करते हुए लिखित/कौशल परीक्षा हेतु रोल नंबर की सूची प्रकाशित की जा रही है। इन पदों के लिखित/कौशल परीक्षा की तिथि एवं अन्य जानकारी में परिवर्तन नहीं किया गया है। जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीवोव्ही डॉट ईन एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।