बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड रामानुजगंज दीपक कुमार शर्मा के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में लगभग 100 छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिका एवं प्राचार्य उपस्थित रहे। सभी बच्चियों ने ध्यानपूर्वक मजिस्ट्रेट सर की बातों को सुना और मानव अधिकारों को समझा इस शिविर के माध्यम से बच्चियों को यह समझाया गया कि उनके विरुद्ध यदि कोई अपराध होता है तो क्या कानून में प्रावधान है इसके साथ ही यदि उनके द्वारा ही कोई अपराध हो जाए तो कानून में क्या प्रावधान है ।इसके साथ ही बच्चियों को गुड टच बैड टच के संबंध में संवेदनशील जानकारी दी गई ।

इस शिविर में बच्चियों का उत्साह देखने योग्य था उन्होंने प्रधान मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया कि वह प्रत्येक माह में समय निकालकर शिविर के माध्यम से उन्हें जानकारी देते रहने का अनुरोध किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!