बलरामपुर:उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जानकारी दी है कि 27 जून 2023 को पौनी-पसारी परिसर रामानुजगंज में बकरा बाजार का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक पशुपालकों से लगभग 500 नग बकरा/बकरियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित बकरा/बकरी बाजार में लगभग 243 बकरा/बकरी की बिक्री की गई थी, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 24 से 25 लाख रुपये पशुपालकों को प्राप्त हुई थी। बकरा/बकरी बाजार लगने से आस-पास के पशुपालक लाभान्वित हो रहे है। चूंकि पूर्व में बिचौलियों द्वारा पशुपालकों से बकरा/बकरी कम दाम में खरीदकर अधिक दामों में विक्रय किया करते थे। जिससे पशुपालकों को उसका सही दाम नहीं मिल पाता था। परंतु वर्तमान में पौनी-पसारी परिसर रामानुजगंज में बकरा बाजार खुलने से स्थानीय पशुपालक बकरा मण्डी के माध्यम से अपने बकरा/बकरियों को अच्छे दामों में विक्रय कर मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से भविष्य में भी बकरा/बकरी मण्डी का संचालन सुचारू रूप से किया जावेगा, जिससे जिले के स्थानीय पशुपालकों की आय में वृद्धि की जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!