बलरामपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति राजपुर के अध्यक्ष आकांक्षा बेक द्वारा लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निपटारे के लिए क्षेत्राधिकार के सभी बैंक प्रबंधक, वन राजस्व, पुलिस अधिकारी सहित नगरीय निकाय, विद्युत विभाग के अधिकारीयों की बैठक ली गई।
बैठक में शामिल अधिवक्ताओ से समझौता योग्य अधिकाधिक प्रकरणों में समझौता कराने की अपील भी न्यायाधीश आकांक्षा बेक ने करते हुए कहा कि लोक अदालत में मुकदमा निपटारे के लिए हर संभव प्रयास करें। बकाया ऋणीयों को प्री सिटिंग कराने बैंक प्रबंधकों को सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर सभी बैंक प्रबंधक,वन परिक्षेत्र अधिकारी महाजन लाल साहू व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील सिंह, हुकुमचंद अग्रवाल, विपिन जायसवाल, जन्मेजय पाण्डेय,अशोक बेक, रामनारायण जायसवाल, शंकर अग्रवाल, अजीत तिग्गा, विकास तिवारी आदि मौजूद थे।