अंबिकापुर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर विलास भोस्कर ने बुधवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतगणना कक्ष,मतदान दल की रवानगी, मतदान दलों द्वारा मतदान हेतु सामग्री वितरण कक्ष का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या, वर्तमान में सीयू एवं बीयू की उपलब्धता सहित अन्य मानकों पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम अम्बिकापुर फागेश सिन्हा, एसडीएम सीतापुर रवि राही सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!