
जशपुर। जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट था। इस आगजनी में एक किराना दुकान, एक हालर और एक अन्य दुकान जलकर खाक हो गईं।
पीड़ित आनंद तिग्गा की तीन किराना राशन की दुकानें थीं, जो इस हादसे में पूरी तरह नष्ट हो गईं। साथ ही, एक दोपहिया वाहन और अन्य कीमती सामान भी जल गया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में छह लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीषण लपटों के आगे उनके प्रयास नाकाम साबित हुए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।



















