बलरामपुर: प्रार्थी जनेश्वर पैकरा पिता प्रभु पैकरा निवासी अययारी चाना शंकरगढ़ का थाना उपस्थित आकर दिनांक 18 नवंबर 2021 को मर्ग इंटीमेशन कराया कि दिनांक 17नवंबर 2021 के रात्रि में मेरा भतीजा घर से खाना खाकर निकाला था कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिला कि गांव के मनु कंवर के बाड़ी में मृत हालत में पड़ा है सूचना पाकर प्रार्थी तत्काल वहा पहुंचा तो देखा कि इसका भतीजा प्रदीप पैकरा उम्र 18 वर्ष मनु कवर के बाड़ी में मूह के बल गिरा पड़ा पड़ा जाकर नजदीक में देखा तो उसको मृत्यू हो चुकी थी, उक्त घटना की सूचना अपने परिवार वालो व थाना शंकरगढ़ पुलिस को दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव को पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक प्रदीप पैकरा के शव को शंकरगढ़ अस्पताल में पीएम कराया गया जहा पीएम करने वाले डाक्टर ने अपने अभिमत में HOMICIDAL हत्या करने से लेख किये हैं जो कि मर्ग जांच पर प्रथम दृष्टया पारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामकृष्ण साहु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को दिया गया तथा उनसे निर्देश प्राप्त किया गया पुलित अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा मानव हत्या संबंधी अपराध होने के कारण संवेदनशीलता के साथ डिपाडीहकला पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी अमित गुप्ता को प्रकरण के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए प्रकरण में टीम गठित कर चरित कार्यवाही किया गया तथा अपराध में विवेचना में लिया जाकर प्रकरण के संदेही व्यक्तियों से घटना संबंध में में पूछताछ किया गया, पूछताछ में तथ्य सामने आया कि नम निवासी गिरजा पैकरा की बड़ी लड़की का मृतक का पूर्व से प्रेम संबंध था लड़की के घर वाले उक्त प्रेम संबंध में नाराज चल रहे थे, घटना दिनांक को मृतक प्रदीप पैकरा अपने उक्त प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था कि उसी दौरान उसकी प्रेमिका के परिजन उसके पिता गिरजा पैकरा, उसके बड़े पिता मुशी पैकरा, प्यारी बाई व कमली बाई घर में आ गये मृतक प्रदीप उक्त व्यक्तियों को देख कर घर से भागने लगे तो उक्त चारों व्यक्ति प्रदीप पैकरा को गिरजा पैकरा के बाड़ी में पकड़कर वहीं पर डण्डा व हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उक्त मारपीट से प्रदीप पैकरा का मौके पर ही मौत हो गया जिसे आरोपी गिरजा व मुशी पैकरा शव को मनु कबर के बाड़ी में ले जाकर फेंक दिये । प्रकरण में आरोपी गिरजा पैकरा, उसके बड़े पिता मुशी पैकरा, प्यारी बाई व कमली बाई दिनांक 22 नवंबर 2021 के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है इस कार्यवाही के दौरान एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी उप निरीक्षक हेमन्त अग्रवाल थाना प्रभारी शंकरगढ उप निरीक्षक अमित गुप्ता पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी प्रआर छत्रपाल सिंह ,आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी, आरक्षक , आनंद पैकरा, आरक्षक संजय टोप्पो,म.आर. लखमनी पैकरा आर. मनोज कुजूर उपिस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!