नई दिल्ली: देशभर में कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG Price) के दाम में कटौती कर दी गई है. देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपये की है. नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं. तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा. चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था.

घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है. पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है. घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था. तब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था.

रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है. कुछ बातों का ध्यान में रखते हुए समीक्षा होती है और उसी के आधार पर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है. रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के फॉर्मूले से तय होती है. भारत में रसोई गैस अधिकांशत: आयात पर निर्भर है, इसलिए इसमें गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बड़ा असर देखने को मिलता है. रसोई गैस की कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है इसलिए कच्चे तेल की कीमत का भी इस पर काफी प्रभाव होता है. भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरामको की एलपीजी प्राइस है. गैस की कीमत में एफओबी, ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यू जुड़ी होती हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!