नई दिल्ली. पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार सुबह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) 1 जुलाई से 198 रुपये सस्ता हो गया है.
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने देश के चारों महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं. इसमें सबसे ज्यादा कटौती दिल्ली में ही की गई है, जबकि कोलकाता में सबसे कम कीमत घटाई गई है. कंपनियों ने आज घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी जिससे 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर पहले के ही दाम पर मिलता रहेगा. इसमें आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था.
इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमतों में 182 रुपये की कमी आई है. इसी तरह, मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 190.50 रुपये सस्ता हुआ जबकि चेन्नई में 187 रुपये कीमत घट गई है.
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की है. इससे पहले जून में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था. इसका मतलब है कि एक महीने के भीतर ही इसकी कीमतों में 333 रुपये की गिरावट आ चुकी है. इसके उलट घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने दो बार बढ़ोतरी की गई और दिल्ली में इसकी कीमत 1,003 रुपये पहुंच गई. तब कंपनियों ने 53.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. कंपनियों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दाम बढ़ने की वजह से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.
किस शहर में कितना है कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम
आज की कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में इंडेन के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव आ गया है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 2,021 रुपये पहुंच गई है, जबकि 2,140 रुपये के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सबसे कम है, यहां 1,981 रुपये के भाव मिल रहा, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत सबसे ज्यादा 2,186 रुपये प्रति सिलेंडर है.
अगर घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अभी 1,003 रुपये है, जबकि मुंबई में भी यह इसी भाव पर मिल रहा है. कोलकाता में घरेलू सिलेंडर सबसे महंगा 1,029 रुपये का है. इसके बाद चेन्नई में इसकी कीमत 1,019 रुपये प्रति सिलेंडर आती है.