![Picsart_22-12-17_11-10-29-618.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/12/Picsart_22-12-17_11-10-29-618.jpg?resize=440%2C330&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
अंबिकापुर:विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत गगोली के शा.हाई स्कूल में साईकल वितरण किया गया प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्कूल के अधूरे बाउंड्रीवाल को पूरा करने एवं स्टेज निर्माण की मांग किया गया जिसकी घोषणा किया ।गगोली में उरांव समाज के लिए समुदायिक भवन राशि 10 लाख एवं उपस्वास्थ्य केंद्र का पेम्बर ब्लॉक एवं शेड निर्माण राशि 4.50 लाख सहनपुर में आदिम जाति सहकारी समिति सह कार्यालय राशि 25 लाख , कोयलारी ऊपरपारा में सीसी सड़क राशि 05 लाख एवं नागम में सीसी सड़क राशि 05 लाख कुल 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम में हमारे साथ पूर्व विधायक भोला सिंह , पूर्व विधायक रामदेव राम एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, जनपद सदस्य रत्नी देवी, जिला पंचायत पूर्व सदस्य सकुंती देवी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव , गगोली सरपंच अरुण तिर्की , नागम सरपंच भंडारी राम, कोयलारी सरपंच अनिल तिर्की सहनपुर सरपंच प्रमिला खाखा, उपसरपंच दिनेश जायसवाल साथ ही प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार, CEO, ADEO एवं थाना से जवान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Video