सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का शुभारंभ किया। सूरजपुर जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी, कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद अध्यक्ष, महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं नमन कर महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का शुभारंभ किया। सूरजपुर जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो गौठान में अर्थात जिले में बारह गौठानो में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अंतर्गत बहुउद्देशीय गतिविधियां संचालित होंगी।

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े सभी ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच की सराहना करते हुए कहा की रीपा कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से स्थानीय स्व सहायता महिला समूह एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। सभी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे। इस योजना के बेहतर संचालन के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

कलेक्टर इफ्फत आरा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) कार्यक्रम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगा। रीपा अंतर्गत गौठानों में सभी मूलभूत अधोसंरचना का विकास किया जाएगा जिसमें सभी बिजली, पानी, शेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। गौठनों में मशरूम, मुर्गी, बकरी, मछली पालन सहित अन्य स्थानीय स्तर के उत्पाद तैयार किए जाएंगे जिसके लिए स्थानीय लोगों से चर्चा कर कार्य योजना बना लिया गया है। निश्चित ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज की सपना साकार होगा एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।

सूरजपुर जिले में रीपा अंतर्गत बारह गौठान में बहुउद्देशीय गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जिसमें सूरजपुर ब्लॉक में बसदेई एवं केशव नगर, रामानुजनगर ब्लॉक में कृष्णापुर एवं पस्ता, भैयाथान ब्लॉक में खोपा एवं सुंदरपुर, प्रतापपुर ब्लॉक में खंडगवा कला एवं सत्तीपारा, ओढ़गी ब्लॉक में खर्रा एवं कुदरगढ़, प्रेम नगर ब्लॉक में वृंदावन एवं चंदननगर इस तरह 12 रीपा मॉडल गौठान संचालित होगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह, उषा सिंह,जनपद पंचायत अध्यक्ष सिंगारो बाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष माया सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर जगलाल जी देहाती, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओढ़गी मनिहारी लाल पैकरा, एसडीएम रवि सिंह, जनपद सीईओ डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, विभाग के अधिकारी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं स्थानीय प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!