सूरजपुर : जिले में महतारी वंदन योजना के तहत 2 लाख 16 हजार से भी ज्यादा आवेदन पत्र जमा हुए हैं,उक्त प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत अनन्तिम सूची का प्रकाशन किया सम्बन्धित ग्राम पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त सूची देखी जा सकती है। साथ ही अब 23 फरवरी से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है।


ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर  चंद्रबेश सिंह सिसौदिया ने इस बारे में बताया कि हितग्राहियों को सूची में नाम देखने की सुविधा हेतु विभाग द्वारा लिंक https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status तथा https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi जारी किया गया है, जिसमें हितग्राही अपना आधार नंबर डालकर अपने आवेदन पत्र की स्थिति स्वयं घर बैठे भी देख सकते हैं।

स्टेप 1 इस लिंक को क्लिक करें

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status

हितग्राही अपना  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर व कैप्चा कोड दर्ज कर समित करें अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते है।

जानिए स्टेप 2 स्टेप कैसे देख सकते है अपना नाम

  • सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi

जिला,क्षेत्र,ब्लॉक,नगरी निकाय,परियोजना, सेक्टर ,गांव आंगनबाड़ी केंद्र का नाम चयन करें,इसके पश्चात आपकी लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!