कोरिया: पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले भर में नशे के व्यापार में पूर्णत: अंकुश लगाये जाने पर कार्यवाही की गई। अवैध महुआ शराब एवं मदिरा ब्रिकी एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर व ग्रामीणो द्वारा भी सूचना मिल रही है कि अवैध महुआ शराब बना कर बेचने का काम कुछ लोग कर रहे है। एसपी कोरिया के निर्देशन में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले वाले 03 व्यक्तियों पर थाना बैकुंठपुर द्वारा कार्यवाही की गई वहीं अवैध महुआ शराब ब्रिकी एवं परिवहन करने पर थाना बैकुंठपुर में 03, चरचा में 02, पटना में 03 एवं सोनहत में 02 कुल 13 प्रकरणो पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। हिरासत में लिये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।