लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है. इनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी हैं जिनका ट्रांसफर किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था के लिए यह बदलाव किए गए हैं. बता दें कि हाल में ही जारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश में अपराध में कमी देखने को मिली है.

इनका हुआ तबादला

के सत्यनारायण बने एडीजी सीबीसीआईडीपवन कुमार बने अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराजमोहम्मद नेजाम हसन बने पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैन्युअलअरविंद मिश्रा बने एसपी यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊशैलेंद्र कुमार राय बने एसपी पीटीएस मेरठचंद्र प्रकाश शुक्ला बने एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़विपिन कुमार मिश्र बने डीआईजी पीएसी वाराणसीभारती सिंह बनी डीआईजी पीटीएस मेरठअजय कुमार सिंह बने डीआईजी चित्रकूट धामकल्पना सक्सेना बनी पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबादडॉक्टर कौस्तुभ बने एसपी अंबेडकर नगरसोमेंद्र मीना बने एसपी महाराजगंजनिपुण अग्रवाल बने एसपी हाथरसअजीत सिन्हा बने एसपी साइबर क्राइम लखनऊदेवेश कुमार पांडे बने सेनानायक 23 सी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!