अंबिकापुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 04 जून को मतगणना होनी है। जिसके परिपेक्ष्य में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर की उपस्थिति में मतगणना पर्यवेक्षक(सुपरवाइजर) एवं मतगणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना की प्रक्रिया और मतगणना के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कलेक्टर  विलास भोसकर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ गम्भीरतापूर्ण ढंग से निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग के नियमों एवं निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी  सुनील नायक ने मतगणना हेतु की गई तैयारियों एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों हेतु की गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायी। प्रशिक्षण के दौरान कुल 72 मतगणना पर्यवेक्षक, 83 मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार 29 मई को जिला पंचायत सभाकक्ष में ही मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!