सूरजपुर: शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 01 नवम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक खरीदी किया जाना है। आदेश के परिपालन में कलेक्टर इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त धान उपार्जन समिति के प्रबंधकों, धान खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें आगामी धान खरीदी को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समितियों में किसानों के नवीन पंजीयन रकबा संशोधन के आवेदन को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से समन्वय कर समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने समितियों में स्थल चयन, साफ-सफाई, फेंसिंग, चबूतरा, डनेज, विद्युत व्यवस्था, सीसी टी.वी., पेयजल तथा किसान विश्राम गृह की व्यवस्था कराने के साथ-साथ पर्याप्त तारपोलिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। धान उपार्जन हेतु बारदाना, नवीन बारदाना, मिलर के पुराने बारदाने, स्टैंसिल, रजिस्टर की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कलेक्टर द्वारा धान खरीदी के दौरान लघु एवं सीमांत कृषकों के रोस्टर वार धान खरीदी करने हेतु निर्देश समस्त समिति प्रबंधकों को दिया गया जिसमें अधिकांश लघु किसानों को प्राथमिकता में धान खरीदी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने टोकन जारी करने से धान खरीदी तक सभी समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ तौल पत्रक की प्रति किसान को भी देने के निर्देश दिये है। धान खरीदी के दौरान समिति में भंडारित स्थान पर सुरक्षा की व्यवस्था ए करने के निर्देश दिए।

उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य, कॉल सेंटर, मजिस्ट्रेट, फायर ब्रिगेड, पुलिस थाना तथा कंट्रोल रूम के नंबर आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समितियों में समस्त तैयारी 25 अक्टूबर 2022 तक पूरी करवाने के निर्देश दिए हैं। जिन खरीदी केंद्रों में भूमि समतलीकरण विद्युत व्यवस्था के साधन उपलब्ध नहीं है उन्हे भी 25 अक्टूबर 2022 तक समस्त तैयारी पूरा करने के लिए कहा गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम, ज्वाइंट कलेक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, खाद्य अधिकारी विजय किरण, उप पंजीयक सहकारी संस्थाऐं जी.एस शर्मा,नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक गिरजा साहू अन्य सम्बधित अधिकारी शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!