सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए मलेरिया मुक्त अभियान के आठवें चरण की शुरूआत 15 जून से 10 जुलाई तक चलायी जा रही है राज्य सरकार द्वारा मलेरिया को समूल नष्ट करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है, इसी तरह सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रेमनगर के अंतर्गत मलेरिया मुक्त अभियान शुभारम्भ किया गया।

सी एच सी प्रेमनगर के दो सेक्शन तारा और महेशपुर में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत पूणतः मलेरिया उन्मूलन हेतु चयनित ग्राम में सम्पूर्ण जाँच मुख्या चिकित्सा एव स्वास्थय अधिकारी के आदेशनुसार का पालन करते हुए घर घर जाकर मितानिन ,एम टी ,आरएचओ महिला पुरुष के द्वारा मलेरिया मुक्त अभियान ,कुष्ठ और नेत्र ज्योति अभियान तीनो सर्वे साथ में किया जा रहा है।

मितानिन के द्वारा स्टिकर चिपका ना , बाया से पैर के बड़े अंगूठा में मार्कर से चिन्हांकित करना,मच्छरदानी उपयोगिता व घर के बाहर घड़ा ,बर्तन ,टायर , टयूव कूलर की सफाई करवाना तथा प्रचार प्रसार जागरूक करने के साथ ही मलेरिया के प्रति बचाव हेतु जागरूकता संगोष्ठी के साथ समय समय पर रिपोर्टिंग के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!