कोरबा। जिले के जंगल में एक नर कंकाल मिला है। जहां मौके पर पहुंचे पुलिस ने नर कंकाल के अवशेषों और वहां मिले कपड़ों को जब्त कर परीक्षण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ की है।

मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रंगोले के जंगल में मिले नरकंकाल की पहचान के लिए प्रारंभिक तौर पर जांच की गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग बाघा को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत लापता लोगों के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि नर कंकाल किसका है, यह तो फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट होगा लेकिन मौके से मिले कपड़े के आधार पर रंगोले निवासी प्रकाश सिंह कंवर पिता कृपाल सिंह 26 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। हालांकि अभी इसे पुष्ट नहीं माना जा रहा है, क्योंकि 26 जुलाई से लापता प्रकाश के परिजनों ने गुमशुदगी की कोई सूचना थाना में दर्ज नहीं कराई है। परिजनों के मुताबिक प्रकाश 10-15 दिनों के लिए बीच-बीच में कहीं चला जाता और फिर खुद से ही वापस आता रहा है।
टीआई ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह/परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है। मामले की विवेचना कर रहे एएसआई डीआर ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर कंकाल मिला है, वह जंगल के भीतर का पगडंडी मार्ग है, जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही होती रहती है। पाली से लगा हुआ यह इलाका है। नेशनल हाइवे पार कर इस जंगल से लोग आना-जाना करते हैं। घटनास्थल के आसपास कई जगह पर डिस्पोजल गिलास और शराब पीने के प्रमाण मिले है, जिससे संभावना है कि मृतक भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचा रहा होगा और कोई घटना हुई होगी। परिजनों ने लापता प्रकाश के आदतन शराबी होने की जानकारी पुलिस को दी है। बहरहाल मर्ग कायम कर वैधानिक पड़ताल जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!