अम्बिकपुर : जिले में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी0एस0सिसोदिया ने समस्त विकासखण्ड में जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अनिल प्रसाद, डीपीएम डॉ0 पूष्पेन्द्र राम, डॉ0 प्रीति मॉनिक, डॉ0 वर्षा शर्मा, डॉ0 श्रीकांत एवं प्रषान्त कष्यप तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।पुरुष नसबंदी पखवाड़े को दो चरण में बांटा गया है। पहले चरण को मोबिलाइजेशन तथा दूसरे चरण को सेवा वितरण के रूप में मनाया जाएगा। इस बार पुरुष नसबंदी पखवाड़े को “पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया’’ की थीम पर मनाया जाएगा। पखवाड़े के पहले चरण में लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी और उन्हे इसे अपनाने के लिए तैयार किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में सेवाएँ उपलब्ध कराई जायेगें। पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘’मोर मितान मोर संगवारी’’ का आयोजन करेंगे जिसमें वह अपने क्षेत्र के समस्त लक्षित दंपतियों के पुरुषों से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चा में नसबंदी के फायदे बताएंगे और साथ ही समुदाय में फैले हुए पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए परामर्श करेंगे। इस दौरान मुख्यतः वैसेक्टोमी यानी पुरुष नसबंदी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने बताया कि नसबंदी करने वाले डॉक्टर्स को इस संबंध में पहले से दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पुरुषों में नसबंदी की दर जिले में कम है इसे हमें बढ़ाना है यही लक्ष्य है। इस बार पुरुष नसबंदी पखवाड़े को “पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया’’ की थीम पर मनाया जाएगा। पखवाड़े के पहले चरण में लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी और उन्हे इसे अपनाने के लिए तैयार किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।