बलरामपुर: जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्याे की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने राशि स्वीकृत होने के पश्चात् लंबे समय से अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्याे को शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याे में लापरवाही बरतने वाले एजेंसी पर कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर ने अप्रारंभ कार्यों को निरस्त करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।