नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां के निधन रात करीब 3.30 बजे हुआ। इस खबर के सामने आने के बाद कई दिग्गज नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ट्विटर पर लिखा गया कि एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है।