बिहार: कहते हैं कि प्यार जब किसी से होता है तो वह ना तो जात-पात देखता है और ना ही रिश्ते-नाते। प्यार को किसी भी बेड़ियों में नहीं जकड़ा जा सकता। समाज चाहे कितना भी उस पर बंदिशें लगाए लेकिन इसे कोई रोक नहीं सकता। हाल में कुछ ऐसा ही एक मामला सुपौल के नवगछिया से सामने आया है। जहां एक लड़के ने अपनी मामी की बहन को ही भगाकर उससे शादी कर ली। इतना ही नहीं इस प्रेमी जोड़े ने बड़े ही अनोखे ढंग से अपनी शादी रचाई। दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका ने किसी हिंदू रीति-रिवाज से शादी नहीं की, इसके बदले उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर और उनकी तस्वीर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुपौल के रहने वाले एक युवक ने नवगछिया के नारायणपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर अपनी मामी की सगी बहन से शादी कर ली। नवविवाहित दंपत्ति की शादी से पहले उनके बीच चार साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने साथ रहने और शादी का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी। लेकिन जब दोनों के परिजनों ने उन्हें शादी की मंजूरी नहीं दी तो दोनों ने 9 अप्रैल को घर से भागने का फैसला किया। 10 अप्रैल को प्रेमी सुपौल से सीधा नवगछिया पहुंचा और मामी की बहन मुस्कान को अपने साथ लेकर अपने घर सुपौल आ गया। इधर, लड़की के परिवार वालों ने स्थानीय थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। परिजन ने अपने स्तर से भी खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार सोमवार को उन्हें बेटी की शादी की खबर पता चली।

लड़के की पहचान सुपौल जिले के देवनारायण कुमार के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है, जबकि लड़की की पहचान भवानीपुर की मधुरापुर गांव की रहने वाली मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। मुस्कान और सुनील की शादी के बाद उनके परिवार वालों ने इसकी मंजूरी दे दी। सोमवार की शाम भवानीपुर मार्केट स्थित मां काली मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दोनों ने सात फेरे लिए और जीवन भर एक-दूजे का साथ निभाने की कसमें खाईं। शादी के बाद मुस्कान ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। अब किसी भी हाल में सुनील को कोई परेशानी नहीं होने दूंगी।” वहीं, सुनील ने कहा कि “हम दोनों सच्चे दिल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। अब हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं।”

मामी के घर आया था प्रेमी एक नजर में हुआ था प्यार

सुपौल के रहने वाले प्रेमी अपने मामी के घर नारायणपुर आया था। इसी दौरान मुस्कान से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार गहराता गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया, लेकिन परिवार वालों की मंजूरी नहीं मिलने के कारण घर से भाग कर शादी का फैसला लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!