अंबिकापुर:शासन के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में “हमर तिरंगा” कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिवारों का सर्वोच्च बलिदान हेतु सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
हमर तिरंगा कार्यक्रम माननीय मंत्री अमरजीत भगत ( खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, संस्कृति मंत्रालय ) के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।मंत्री अमरजीत भगत( खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संस्कृति मंत्रालय) ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “हमर तिरंगा” कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के सभी जिलों में आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं, आज देश आजादी के 75 वी वर्षगांठ का उत्सव मना रहा है, इस उत्सव के जरिए हम अपने शहीदों के परिवारों को अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीदों के परिवार जनों के सम्मान कार्यक्रम “हमर तिरंगा” के माध्यम से अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का यथोचित साधन हम सभी को प्राप्त हुआ है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल पर “हमर तिरंगा” कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों का सम्मान एवं आजादी के 75 वर्षगांठ पर हमारी आन, बान, एवं शान तिरंगे के सम्मान में विशिष्ट आयोजन है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुलिस के आधुनिकीकरण, साज सज्जा एवं नई भर्ती के संबंध में नए पदों का सृजन कर छत्तीसगढ़ पुलिस बल को एक नई दिशा प्रदान की जा रही है।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आज हम स्वतंत्र आबोहवा में अपना जीवन जी रहे हैं इस स्वतंत्र सुरक्षित जीवन के लिए हमारे वीर शहीद बलिदानों ने अपना सर्वस्व अर्पण कर हमारे भविष्य के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, मैं आप सभी उपस्थित शहीदों के परिवारों का गर्व के साथ सम्मान करता हूं और विस्वास दिलाता हूं कि शासन एवं प्रशासन शहीदों के परिवारों के प्रति यथोचित सहायता एवं संरक्षण हेतु हमेशा तत्पर रहेगा।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने “हमर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सरगुजा जिले के 13 शहीद जवानो ने अपने बलिदानों से सिंचित हमारे भविष्य के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है आजादी के विशिष्ट अवसर पर हमें शहीदों के परिवारो का सम्मान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है मैं आप सभी शहीदों के परिवार जनों का ह्रदय से सम्मान करती हूं एवं सर्वोच्च बलिदान हेतु सरगुजा पुलिस की ओर से कृतज्ञता प्रकट करती हूं।
उद्बोधन के पश्चात सरगुजा जिले के 13 शहीद जवानो के परिवारों का सम्मान साल, श्रीफल एवं हमारी आन बान और शान का प्रतीक “तिरंगा झंडा” प्रदान किया गया,उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों की आंखें नम थी एवं शहीद एवं उनके परिवारों के प्रति गर्व की अनुभूति हो रही थी।सम्मान समारोह आयोजन में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल एवं कार्मेल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सरगुजा जिले के शहीदों के परिवारजन एवं जनप्रतिनिधि सफी अहमद अध्यक्ष श्रम आयोग , अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम , विनय कुमार लंगेह सीईओ जिला पंचायत सरगुजा, पंकज कमल डीएफओ सरगुजा, प्रमोद कुमार कमांडेंट 62 वीं बटालियन, नीलम टोप्पो अपर कलेक्टर सरगुजा, राजेश पांडे डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रदीप साहू एसडीएम सरगुजा, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधीनगर मो कलीम खान, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, एवं सरगुजा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी, काफ़ी संख्या मे आमनागरिक कार्यक्रम में शामिल रहे।