सूरजपुर: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी के लिए आशीर्वाद लिए। शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली गई। शिव भक्त सोमवार को सूरजपुर छठ घाट में एकत्रित हुए। वही से भगवा वस्त्रों में सुसज्जित होकर शिवभक्त कांवड़ियों ने आकर्षक रूप से सजे हुए कांवड़ प्रारंभ कर श्रद्धालु झूमते नाचते गाते शिवभक्त मंदिर पैदल यात्रा करते महिला पुरुष सहित छोटे-छोटे बच्चे क्षेत्र के नर्मदेश्वर शिव मंदिर रुनियाडीह में जलाभिषेक किया।
यह मंदिर सूरजपुर रुनियाडीह नदी किनारे स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहां आसपास के सभी में श्रद्घालुओं ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-शांति की कामना करने पहुंचे थे।
सोमवार की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लोगों को कतार में लगना पड़ा। इस दौरान भगवान शंकर के जयकारे बम बम भोले हर हर भोले गुंजायमान रहे।