नई दिल्ली। विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आग लग गई। सेंटर में 11 नवजात भर्ती थे। आग में छह नवजात बुरी तरह झुलस गए। दमकल विभाग के अनुसार अन्य को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया।

एंबुलेंस के जरिये उन्हें पास के गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने नवजात को खिड़की के रास्ते रेस्क्यू किया।दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। मौके पर पुलिस अभिभावकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात 11:30 बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची। केयर सेंटर के भूतल से लोगों ने धुआं निकलते देखा था।

देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों पर पहुंच गई। आग की लपटों ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। दमकल व पुलिस ने केयर सेंटर के पीछे की साइड से खिड़कियों को तोड़ा और नवजातों को एक-एक करके बाहर निकाला। जैसे-जैसे नवजात को निकालते गए उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी नवजात डाक्टरों की निगरानी में है। शुरुआती तौर पर आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग से सेंटर के दोनों तरफ स्थित एक चार मंजिला और दोमंजिला इमारतें भी चपेट में आ गईं। इस दौरान अस्पताल में रखे आक्सीजन के सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ दूर जा गिरे। एक सिलेंडर 100 मीटर दूर स्थित आइटीआइ परिसर में जाकर गिरा। घटना से इलाके में दहशत मच गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!