बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सभी मास्टर ट्रेनर का आधारभूत प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नंद कुमार देवांगन द्वारा नियुक्त सभी मास्टर ट्रेनरों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर को बताया गया कि आगामी सप्ताह में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। विधानसभा निर्वाचन के अनुभव का लाभ लेते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन को सुगमता से त्रुटि रहित संपन्न कराने के संदर्भ में निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम-व्हीव्हीपैट मशीन हैंड्स ऑन कराते हुए मॉक पोल से पूर्व, मॉक पोल के दौरान तथा वास्तविक मतदान के दौरान निभाये जाने वाले प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। मतदान केंद्र में मतदान दिवस में मतदान कर्मियों के द्वारा किए जाने वाले आचरण के संबंध में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव के द्वारा मास्टर ट्रेनरों को उनके जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाने तथा मतदान दलों को निर्वाचन की बारीकियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में सभी विकासखण्ड से आये मास्टर ट्रेनर, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।